जीतू सोनी के इंदौर में स्थित अवैध निर्माण को ध्वस्त किए गए

इंदौर।
  हनी ट्रैप मामले से जुड़े मामलों में सुर्खियों में आए  जीतू सोनी के इंदौर में स्थित अवैध निर्माण को ध्वस्त किए गए। इनमें गीता भवन चौराहा स्थित होटल माय होम, कनाडि़या रोड स्थित सोनी के बंगले, साउथ तुकोगंज स्थित होटल बेस्ट वेस्टर्न प्लस ओ2 और न्यू पलासिया स्थित ओ2 कैफे के अवैध हिस्से शामिल हैं। जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम के अफसरों ने चारों जगह मुआयना करने व दस्तावेज जुटाने के साथ ही कार्रवाई की रूपरेखा पहले से तैयार कर ली थी। गुरुवार सुबह छह बजे से ही चारों जगह कार्रवाई शुरु हो गई है।